जामताड़ा (JAMTARA) : जिंदगी की सांझ में जिम्मेदारियों से राहत और फुर्सत के पल होते हैं. पर इस फुर्सत को कैसे गुजारे, अक्सर पता नहीं चलता. ऐसे में खुद को उपेक्षित महसूस करने लगते हैं. यदि उम्र के उस दौर में उन्हें पढ़ने के लिए पत्र-पत्रिकाएं, मनोरंजन के लिए टीवी और खेल के अन्य साधन उपलब्ध कराए जाएं, हमउम्र के साथ समय गुजारने के लिए एक जगह की व्यवस्था हो तो क्या कहने. बुजुर्गों के लिए ऐसी ही मुक्कमल व्यवस्था जामताड़ा में एल्डर्स क्लब के जरिए की गई है. जामताड़ा प्रखंड परिसर में एल्डर्स क्लब का उद्घाटन डीसी फैज अक अहमद मुमताज एवं एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. इसके साथ ही जिला का तीसरा एल्डर्स क्लब बुजुर्गों को सौंपा गया. इसे संचालित करने के लिए एक कमेटी बनी है जिसमें बुजुर्गों को शामिल किया गया है.
यह है सुविधा
एल्डर्स क्लब में बुजुर्गों के लिए पुस्तकें, कैरम बोर्ड , टीवी, मैगजीन और समाचार पत्र के साथ मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए गए हैं. बुजुर्गों के लिए प्रखंड परिसर में पार्क बनाया जा रहा है. डीसी ने कहा कि समाज के सम्मानित बुजुर्गों का एकाकीपन दूर करना एल्डर्स क्लब का लक्ष्य है. वहीं हमउम्र साथियों के साथ विचार विमर्श करने का मंच मिलेगा. सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने क्षेत्र में बुजुर्ग बेहतर ढंग से साझा करेंगे. वहीं जिला प्रशासन इनके अनुभवों और विचारों को विकास कार्यों में उपयोग करेगी. एसपी दीपक सिन्हा ने कहा कि एक अच्छी पहल है. इसकी पहले प्रखंड मुख्यालय में शुरुआत की जा रही है. समय के साथ इसका विस्तार होगा. हमारे बुजुर्ग अपने अनुभव से भटक गए युवाओं को सही दिशा देंगे. वहीं बुजुर्ग नंदलाल यादव ने ऐसे क्लब की शुरुआत पर खुशी जाहिर की. कहा कि उम्र के इस दौर में जब हमें अपने उपेक्षित होने का भान होता है, यह क्लब हमें खास अनुभव करा रहा.
Recent Comments