धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बाघमारा का मधुबन थाना क्षेत्र, यहां कोयला चोरों - तस्करों की समानांतर व्यवस्था चल रही है.  इलाके के एससीडीपीओ को घायल करने के बाद कोयला तस्करों ने कोयला अधिकारियों की पिटाई कर दी है.  कोयला अधिकारी उन्हें अवैध धंधा करने से रोक रहे थे.  यह बात तस्करों को नागवार  लगी.  फिर क्या था, आंका  का हुक्म हुआ और 10 से 15 नकाबपोश  पहुंच गए कोयला अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए.  फिर तो आंका के हुक्म का तमिला  हुआ.  गाड़ी से खींचकर अधिकारियों की पिटाई की गई.  अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा  गया.  यह सब हुआ शुक्रवार को दिन के उजाले में.  कोयला चोरों को तनिक किसी का भय नहीं था.  ना  पुलिस से डर और न सीआईएसएफ का कोई भय.   अधिकारियों की पिटाई करने वाले उन्हें चिल्लाने से भी रोक रहे थे.  पिट  रहे अधिकारियों की आवाज सुनकर अन्य कोयलाकर्मी दौड़े, फिर तो अपने को घिरते  देख कोयला तस्करों के गुंडे निकल भागे. 

अधिकारियों ने उच्च प्रबंधन को सूचना दी ,फिर थाने पहुंचे 
 
इसके बाद अधिकारियों ने उच्च प्रबंधन को सूचना दी, हालात  बताई, अधिकारी गोलबंद  होकर मधुबन थाना पहुंचे.  पुलिस में एफआईआर कराई, सुरक्षा की मांग की.  धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में पहुंचे   कोयला अधिकारी कोयला चोरों और तस्करों से सुरक्षा मांग रहे थे .  बता रहे थे  कि उनके साथ शुक्रवार को क्या हुआ.  वह  चाह रहे थे  कि पुलिस अधिकारी उन्हें भरोसा दे कि  आगे उनके साथ इस तरह की घटना नहीं होगी.  जिससे कि वह निर्भय होकर अपना काम कर सके.  शुक्रवार को बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र  के एएमपी कोलियरी  के सात  नंबर पैच माइंस में कोयला तस्करों के  गुंडो ने कोयलारी मैनेजर और साइट इंचार्ज को पीट दिया.  सिर्फ पीटा  ही नहीं, उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारा.  कोयला अधिकारियों की गलती इतनी थी कि वह अवैध कोयला लोड करने के लिए ट्रक जाने से रोक दिया था.  दरअसल, कोयला अधिकारी जब इंस्पेक्शन  को पहुंचे तो पाया कि एक अलग से रास्ता बनाया गया है. 

नया रास्ता बनाकर ट्रक कराया जा रहा था पार 
 
यह रास्ता पहले नहीं था.  दो-तीन दिन पहले कोयला चोरों ने एक रास्ता बनाकर ट्रक से कोयला चुराने की कोशिश कर रहे थे.  अधिकारियों ने ट्रक को रोक दिया और उसे लौटा दिया.  फिर क्या था, कोयला तस्करों को यह बात नागवार  गुजरी और अपने 10- 15 नकाबपोश लठैतों  को अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए भेज दिया.  वह पहुंचे और अधिकारियों पीटने लगे.  उनकी आवाज सुनकर जब अन्य कर्मी दौड़े तो हमलावर मौके से भाग गए.  अधिकारी बता रहे हैं कि जिस ट्रक को उन लोगों ने लौटाया था वह अवैध कोयला लोड करने के लिए परियोजना के अंदर जा रहा था.बता दे कि इसी  इलाके में नौ जनवरी को छापामारी को गए एसडीपीओ  को घायल कर दिया गया था. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो