रांची(RANCHI): झारखंड खनिज संपदा से भरा हुआ राज्य है. लेकिन उसी खनिज की लूट भी यहां पर धड़ल्ले से होती है. लूट का पैसा नीचे से लेकर ऊपर तक पहुंचता है. यह बात हम नहीं बल्कि खुद सत्ता पक्ष की विधायक और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी बोलते हुए दिख रहे हैं.हाल के दिनों में अवैध खनन और पैसा वसूली की कई खबरे सामने आई. कई इलाकों में तो खुद ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. बावजूद पुलिस या खनन विभाग की कोई कार्रवाई नहीं दिखी.
सबसे पहले कोयला चोरी की बात कर ले तो उसका गढ़ धनबाद के साथ साथ अन्य कोयला खदानों में चलता है. जिसका कमी शन खूब बटता है. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें रामगढ़ विधायक ममता देवी एक थाने में पहुंचती हैं और वहां मौजूद दरोगा की पूछती है कि धड़ल्ले से बिना चालान के बालू गिट्टी कोयला जा रहा है. शिकंजा क्यों नहीं कस रहे हो. जो जुर्म करता है वह खुलेआम घूम रहे हैं और वर्दी का रौब सिर्फ आम लोग को पुलिस दिखा रही है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सरकार को घेरा है. और पूछा है कि पैसा कहां तक जा रहा है. सीधे नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि कई लोग गाड़ियों से घूमते हैं जो वसूली करते हैं. उसके बाद इसका पैसा मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाता है. डीजीपी को भी घेरे में लेते हुए कहा कि झारखंड के डीजीपी कोयला बालू और मिट्टी का पैसा वसूलवाते हैं और फिर मुख्यमंत्री तक पहुंचाते हैं. उन्होंने दावा किया है कि झारखंड को लूट खंड बनाने में सब मिल कर काम कर रहे है. यहाँ अधिकारी पोस्टिंग ही लूटने के लिए करवाते है.
Recent Comments