पटना(PATNA):विशेष निगरानी टीम ने कथैयां थाने पर जमीन संबंधित जन शिकायत की सुनवाई में आए राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा को सात हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. चकचूहर के अरुण कुमार से पांच डिसमल जमीन के दाखिल खारिज के लिए कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा ने सात हजार घूस की राशि मांगी थी. उन्हें घूस के रुपए लेकर कथैया थाने पर आज बुलाया था. कथैया थाने पर जमीन संबंधी विवाद की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था. इस जनता दरबार में मोतीपुर सीओ के प्रतिनिधि के रूप में राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार शामिल होने पहुंचे थे. अरुण कुमार ने बताया कि बीते साल सितंबर महीने में अपनी मां से पांच डिसमिल जमीन खरीदी थी उसी जमीन के दाखिल खारिज के लिए राजस्व कर्मचारी परेशान कर रखा था.
कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा कहता था कि घुस देने के बाद ही दाखिल खारिज हो पायेगा .जब घूस देने से अरुण कुमार ने इनकार कर दिया तो उनके दाखिल खारिज को पेंडिंग लिस्ट में डाल दिया गया था. कई बार अरुण कुमार मोतीपुर सीओ से भी मिल चुके थे. बार-बार मोतीपुर आंचल में दौड़ने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने पर अरुण ने निगरानी थाने में शिकायत की. निगरानी टीम ने सत्यापन किया इसमें भी घूस मांगे जाने की पुष्टि हो गई. अरुण को घुस के रुपए के साथ कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा ने शनिवार को कथैयां थाने पर बुलाया. जहां थाना के बाहर घूस की राशि लेते हुए पंकज को निगरानी को रंगे हाथ पकड़ा.
पूरे मामले को लेकर निगरानी डीएसपी शशि शेखर चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर अंचल के चकचूहर गांव निवासी अरुण कुमार ने पांच डिसमल जमीन के दाखिल खारिज के लिए कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा पर सात हजार घूस की राशि मांगे जाने को लेकर निगरानी थाना में आवेदन दिया था .जांच के बाद मामला सत्य पाया गया.इसके बाद टीम का गठन कर आज सात हजार घुस लेते कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
Recent Comments