टीएनपी डेस्क: वैसे तो डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा गया है. मगर जब ये धरती के भगवान शैतान बन जाए तो इंसान उसका इंसाफ कर ही देता है. कुछ ऐसा ही मामला रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र का है. यहां पेशे से एक डेंटिस्ट डॉक्टर चंचल सरकार ने अपने यहां इलाज कराने पहुंचे नाबालिग के साथ छेड़खानी कर दी. इसके बाद लोगों ने उसकी धमकर धुनाई कर दी. साथ ही पुलिस के भी हवाले कर दिया. यह मामला पतरातू ब्लॉक मोड़ स्थित एक क्लीनिक का है.

लोगों ने दंत चिकित्सक के साथ जमकर मारपीट की

पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह डॉक्टर चंचल सरकार के पास इलाज कराने  पहुंची थी. दो दिन पूर्व उक्त डॉक्टर ने उसके साथ छेड़खानी की. बताया गया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने दंत चिकित्सक के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस की ओर से मामले की छानबीन की जा रही है.

दूसरी ओर, पुलिस ने घायल चिकित्सक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने घायल को रिम्स रेफर कर दिया है. चिकित्सक डॉक्टर चंचल सरकार ने भी मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई करने का आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पतरातू के एसडीपीओ गौरव गोस्वामी का कहना है कि लड़की की शिकायत पर दंत चिकित्सक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.