दुमका : रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट यानि नीट यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन होगा. पिछले वर्ष नीट यूजी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था और उसका तार झारखंड से जुड़ने के कारण काफी किरकिरी हुई थी. इस वर्ष दुमका जिला में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका परीक्षा केंद्र पर  शनिवार को केंद्राधीक्षक महेन्द्र राजहंस द्वारा वीक्षकों के लिए एक ब्रीफिंग सेशन का आयोजन किया गया.

परीक्षा केन्द्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू

केंद्राधीक्षक ने कहा कि परीक्षा के दिन सभी वीक्षक पूर्व निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुँच कर बिना किसी लापरवाही के अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करेंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा 04 मई 2025 को 2 बजे अपराहन से 5 बजे अपराहन तक होगी.  बताया कि परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केन्द्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गजट एवं अन्य अनुचित साधन का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित है. कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अन्य अनुचित साधन अपने साथ न लाए. उन्होंने कहा कि परीक्षा के शान्तिपूर्ण  एवं कदाचारमुक्त  सफल संचालन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ब्रीफिंग सेशन में पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार झा, पूर्व प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार,सहायक केंद्राधीक्षक मुदस्सर सुल्तान, परीक्षा नियंत्रक  निवास रजक, रूपेश कुमार झा, संजय कुमार सिन्हा, प्रकाश कुमार घोष एवं विद्यासुंदर नन्दी के अलावे सभी वीक्षक उपस्थित थे.

रिपोर्ट: पंचम झा