रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में झपट्टाबाज गैंग सक्रिय है. कही गले से सोने की चैन तो कही पैसे से भरा बैग पर निशाना बना रहे है. शनिवार को दो मामले देखने को मिले. पहला धुर्वा इलाके में महिला से चैन की छिनतई हुई तो दोपहर में अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की. दोनों मामलों में अपराधी बाइक से पहुंचे और बड़े ही आराम से वारदात को अंजाम दे कर निकल गए. इसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. CCTV फुटेज को खंगालने में लगी है. लगातार होती वारदात से आम लोग डर और दहशत में है.
पहला मामला रांची के धुर्वा इलाके से सामने आया. सुबह टहलने निकली महिला से चैन स्नैचिंग हुई. अपराधियों ने बड़े ही आराम से निशाना बनाया और निकल गए. इसके बाद अरगोड़ा थाना क्षेत्र के शहजानंद चौक के पास दिन दहाड़े तीन लाख रुपये की छीन कर फरार हो गए. इस मामले में पीड़ित मनोरंजन ने अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है.
लगातार बढ़ती घटना से आम लोगों में डर और दहशत है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आय दिन इस तरह लूट और चोरी की घटना इस इलाके में देखने को मिलती है. बावजूद इसके पुलिस की पेट्रोलिंग कही नहीं दिखती है. सिर्फ वीवीआईपी को सभी स्कॉट करते रहते है. आम लोग भगवान भरोसे है. कोई भी राजधानी में सुरक्षित नहीं है. पुलिस कही नहीं दिखती है. पेट्रोलिंग कहा होती है और PCR किसे सुरक्षा देती है. इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
Recent Comments