धनबाद(DHANBAD) : उपायुक्त आदित्य रंजन ने रविवार को आरएस मोर कॉलेज (गोविंदपुर), बीबीएम कॉलेज, बलियापुर तथा सिंदरी कॉलेज का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए उनके कौशल विकास एवं शिक्षित होना जरूरी है. जो भी संसाधनों की आवश्यकता होगी, उन्हें चरणबद्ध तरीके से प्रशासन पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को कौशल विकास एवं पढ़ाई के संसाधन मुहैया कराने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण किया गया है. इसके लिए सभी कॉलेज में इंटीग्रेटेड डिजिटल कम लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम बनाने की योजना है.
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में छात्रों को मिलेगी मदद
डिजिटल लाइब्रेरी बन जाने से छात्र कंप्यूटर में भी पढ़ाई कर सकेंगे, छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र खोलने की भी योजना है. पहले चरण में आरएस मोर कॉलेज, बीबीएम कॉलेज एवं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में इंटीग्रेटेड डिजिटल लाइब्रेरी बनाना है. इसके बाद उपायुक्त ने बलियापुर पलानी में बनने वाले टेक्निकल यूनिवर्सिटी व साइंस सिटी के लिए चिन्हित भूमि का भ्रमण किया.
पॉलिटेक्निक में बनेगा एन.आई.ई.एल.आई.टी. का प्रशिक्षण केंद्र
डीसी ने धनबाद पॉलिटेक्निक में कौशल विकास से संबंधित गतिविधियों का भी निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा कि धनबाद पॉलिटेक्निक में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.ई.एल.आई.टी.) का प्रशिक्षण केंद्र खोलने का प्रयास प्रशासन कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की जो भी संस्थाएं प्रशिक्षण देती है, उसमें एन.आई.ई.एल.आई.टी. का सर्टिफिकेशन जरूरी है. जिले में इसके दो-तीन केंद्र बनाने के लिए एमओयू किया जाएगा, जिससे किसी भी परीक्षा में भाग लेने के लिए यहां के छात्र सर्टिफाइड हो जाए. उन्होंने कहा कि इसकी फीस का वहन जिला प्रशासन करेगा जबकि संचालन कॉलेज द्वारा किया जाएगा.इसके बाद उपायुक्त ने डीपीआरसी भवन नावाडीह में तैयार हो रहे प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया.
Recent Comments