धनबाद (DHANBAD) : बिहार में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार बिहार के बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल को ललकार रहे है. चुनौती दे रहे हैं कि उनमें हिम्मत नहीं है कि उनके सवालों का जवाब दे. पिछले कुछ दिनों से प्रशांत किशोर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर हमलावर है. दिलीप जायसवाल पर आरोप लगा दिया है कि उन्होंने गलत तरीके से मेडिकल कॉलेज पर कब्जा कर लिया है. अब एक बार फिर उन्होंने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यही वह  लोग हैं, जब एक दिन माता सीता के मंदिर पर भी कब्जा कर लेंगे. 

बेगूसराय में फिर हमला बोला प्रशांत किशोर ने 

प्रशांत किशोर बिहार के बेगूसराय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल माता सीता का मंदिर बनवाएंगे और वह सभी मिलकर मंदिर पर ही कब्जा कर लेंगे.  इन लोगों ने तो गरीब अल्पसंख्यक और पिछड़े बच्चों के लिए बने मेडिकल कॉलेज पर कब्जा कर लिया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि  मैंने तो मेडिकल कॉलेज पर कब्जा की बात सबके सामने रख दी है. लेकिन दिलीप जायसवाल की हिम्मत नहीं है कि उसका जवाब दे. प्रशांत किशोर ने कहा है कि यह लोग हिंदू -मुस्लिम और मंदिर -मस्जिद के नाम पर लोगों को भ्रमित करते है.  यह वह लोग हैं, जो कल होकर मंदिर भी बनवाएंगे तो मंदिर के नाम पर ही घोटाला कर देंगे. 

राजगीर में दिलीप जायसवाल ने क्या कहा था 

बता दें कि इसके पहले राजगीर में मौजूद दिलीप जायसवाल ने भाजपा दक्षिण बिहार की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को भगवान श्री राम और माता जानकी का आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने दो तिहाई से अधिक सीट  जीतने का दावा किया था.  प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी  कहा था कि एनडीए की सरकार पुनौराधाम में माता सीता का भव्य मंदिर बनवा रही है.  श्री राम का मंदिर पहले ही बन चुका है. बता दे कि बिहार में अभी सीटों के बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है.  सब कोई अपने-अपने ढंग से सीट  को लेकर दावे कर रहे है.  इस बीच पूर्णिया के सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर एक सुझाव दे डाली है. 

पप्पू यादव ने सीट बंटवारे को लेकर दिया सुझाव 
 
पप्पू यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में विभिन्न दलों के प्रदर्शन के आधार पर सीटें  दी जानी चाहिए.  पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स  पर लिखा है कि गठबंधन में सीटों का बंटवारा पिछले लोकसभा चुनाव के आधार पर हो. मुझको मिलाकर  कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सबसे शानदार रहा था.  वैसे दलों को सीट  लेने से पहले सोचना चाहिए, जिनकी  लोकसभा चुनाव में जमानत जब्त  हो गया थी. उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बिहार में 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था.  कांग्रेस के खाते में 9 सीट आई थी.  राष्ट्रीय जनता दल ने 26 सीटों पर चुनाव लड़ा था. चार सीट उसे आई थी. सीपीआईएमएल ने दो सीट  जीती थी. यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों के लिए फिलहाल अड़ी  हुई  है.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो