टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों मौसम का कहर देखा जा रहा है. जहा बारिश और वज्रपात की वजह से अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं आनेवाले अगले 16 जुलाई तक झारखंड में अभी बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में इन दिनों एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो पूरी तरह से सक्रीय नजर आ रहा है वहीं इसका पूरा असर झारखंड पर देखने को मिल रहा है.

आज भी झारखंड में होगी बारिश

आज सावन की पहली सोमवारी है ऐसे में, आज बाबा भोले के भक्तों को बारिश में भिंगकर ही मंदिर जाना होगा क्योंकि आज भी झारखंड में बारिश की संभावना है.मौसम विभाग के माने तो आनेवाले अगले दो दिनों तक यानी 16 जुलाई तक झारखंड पर इसका व्यापक असर देखा जाएगा जहां झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात और आंधी तूफ़ान का असर देखा जाएगा.

आज इन चार जिलों में भारी तबाही मचा सकता है मौसम

मौसम विभाग की माने तो आज 14 जुलाई के दिन भी झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. वही आंधी तूफ़ान को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.मौसम विभाग की माने तो आज पश्चिमी सिंहभूम,गुमला, खूंटी, सिमडेगा  में व्यापक रूप से मौसम का असर देखा जाएगा.यहां के लोगों को आज खास तौर पर अलर्ट रहने की जरूरत है.

16 जुलाई तक नहीं थमेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग की माने तो आने वाले 16 जुलाई झारखंड के कुछ जिलों में 120 से 200 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई गई है वहीं कुछ जिलों में 70 से 110 मिलीमीटर तक बारिश होगी.वही 16 जुलाई के बाद झारखंड में बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.हालांकी कुछ दिन के बाद फिर से मानसून सक्रिय  हो जाएगा.

पढ़े कोल्हान के मौसम का हाल 

कोल्हान प्रमंडल के मौसम की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे सरायकेला में शाम 5:00 बजे बजे के बाद काफी जोरदार बारिश हुई. वही पूर्वी सिंहभूम  और पश्चिमी सिंहभूम का भी यही हाल रहा. वहीं आज यानी सोमवार की सुबह भी बादल छाए हुए है और बीच-बीच में बुंदा बांदी हो रही है.

पढ़े अपने जिले का तापमान 

राजधानी रांची के मौसम अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 26  डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री जा सकता है.