रांची: सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाते हुए चैन स्नैचर्स गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गई है. ताजा मामला राजधानी के शालीमारबाग सोसाइटी स्थित एक मंदिर का है, जहां पूजा करने आई एक महिला से बदमाशों ने सोने की चैन छीन ली और मौके से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में भारी भीड़ थी, इसी का फायदा उठाकर गैंग ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी PCR मौके पर पहुंची अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है , लेकिन आम लोगो में घटना के बाद आक्रोश देखा जा रहा था.

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह पेशेवर गैंग की करतूत लग रही है, जो विशेष अवसरों और भीड़भाड़ वाले धार्मिक आयोजनों को निशाना बनाती है.