जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर को क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी के नाम से जाना जाता है, मगर बारिश ने इसकी सूरत बिगाड़ कर रख दी.जहा टेल्को के कमिंस कंपनी द्वारा नाला बंद कर देने से कंपनी के बाहर की सड़कों पर जलजमाव हो जाता है, जिससे आने जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.सड़क पर इतना जलजमाव हो गया है कि लोग आने जाने से पहले सौ बार सोच रहे है.
बच्चों को स्कूल जाने में भी हो रही है परेशानी
इतना ही नहीं ज़ब बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है तो काफी संख्या में यहां गाड़ियां पानी में फंस जाती है, उसके बाद बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है, उसके बावजूद यहां से गुजरनेवाले लोग कई बार पानी में गिर कर घायल भी हो रहे है.
अधिकारियो की लापरवाही से नरक हुआ जीवन
कमिंस एक बड़ी कंपनी है मगर अधिकारीयों की लापरवाही यहां साफ देखी जा रही है.कंपनी प्रबंधन ने नाला को बंद कर दिया. जिस कारण पानी का निकासी नहीं हो रहा है, जिससे सड़कों पर ही पानी भर जा रहा है.जिससे गदरा, गोबिंदपुर इलाकों के लोगों का इस सड़क से आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वही जिला परिषद सदस्य पारितोष सिंह एवं स्थानीय लोग अब जल सत्याग्रह करने की चेतावनी दे रहे है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments