रांची (RANCHI ) :  झारखंड विधान सभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विधायक मनीष जयसवाल का निलंबन वापस ले लिया गया. दोपहर 2:13 बजे जब सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई, तो विधायक मनीष जयसवाल को अंदर लाने का निर्देश स्पीकर ने दिया. बता दें कि बीजेपी  के सीपी सिंह ने निलंबन पर प्रतिक्रिया दी थी कि हम सब मनीष जयसवाल के साथ हैं. ऐसे में हम सब को भी निलंबित किया जाए. वहीं संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने भी स्पीकर से मनीष जयसवाल के निलंबन को वापस लेने का आग्रह किया था. गौरतलब है कि हजारीबाग सदर से बीजेपी के विधायक मनीष जयसवाल ने अपना ध्यानाकर्षण पढ़ने की बजाय मंगलवार को प्रोसिडिंग पेपर को फाड़ दिया था. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने इस आचरण के लिए मनीष जयसवाल को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया था.