रांची (RANCHI) झारखंड में कोरोना के संक्रमण पिछले दो सप्ताह में चार गुणा इजाफा हुआ है. 6-12 दिसंबर के बीच जहां राज्य में महहज 89 मरीज मिले थे, वहीं 20 से 25 दिसंबर के बीच 324 मरीज मिल चुके हैं. 25 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या 94 से बढ़कर 316 हो गई है.

कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले कोडरमा के आ रहे हैं. दूसरे नंबर पर रांची है जबकि तीसरे नंबर पर धनबाद. राज्यभर में मिले 324 मरीजों में कोडरमा के मरीजों की संख्या 133 है. वहीं रांची के 96 और धनबाद के 24 मरीज हैं. पूर्वी सिंहभूम में 22 मरीज हैं.