पश्चिम सिंहभूम (WEST SINGHBHUM) : जिले के अति नक्सल प्रभावित गोईलकेरा में नक्सलियों ने आज दिन दहाड़े दोपहर तीन बजे जमकर तांडव मचाया. नक्सलियों ने वन विभाग में कार्यरत मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसका शव गोईलकेरा चाईबासा मुख्य मार्ग मे फेंक दिया. मृतक की पहचान पालुहासा निवासी बोयराम लुगुन (23 वर्ष) के रूप में हुई है. हत्या करने के बाद नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी एवं अन्य वाहनों में आग लगा दी. घटना स्थल पर नक्सलियों ने कई पर्चे भी छोड़ें हैं. घटना गोईलकेरा थाना के कुईडा पंचायत के आमराई गांव की बताई जा रही है. घटना के चार घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई है.
Recent Comments