दुमका (DUMKA) : मकर संक्रांति के साथ ही सोहराय पर्व का समापन हो गया है. लेकिन दुमका के एसपी कॉलेज परिसर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सोहराय मिलन समारोह को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद गोड्डा कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर रजनी मुर्मू के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर हुआ है. इस विवाद में सोशल मीडिया एक ऐसा मंच बन गया है जिस पर लोग दो खेमों में बंटते नजर आ रहे हैं. एक तरफ प्रोफेसर रजनी मुर्मू हैं तो दूसरी तरफ छात्र संगठन. लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. इस विवाद पर बुद्धिजीवी क्या कहते हैं, आज हम आपको उनकी बात बताते हैं. 

नीलोत्पल मृणाल उतरे रजनी मुर्मू के समर्थन में 

इसी कड़ी में अपनी पहली पुस्तक डार्क हॉर्स के लिए साहित्य अकादमी के युवा पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल ने अपनी बेबाक राय रखी है. डार्क हॉर्स के बाद औघड़ और यार जादूगर जैसी पुस्तक लिखकर साहित्य जगत में छा जाने वाले नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि सामाजिक बहिष्कार से लेकर बर्खास्तगी की मांग सरासर गलत है. रजनी मुर्मू ने ऐसी कोई भी बात नहीं कही, जो समाज के लिए घातक हो. उन्होंने कहा कि मेला या भीड़-भाड़ में छेड़खानी किसी एक समाज या समुदाय की बात नहीं है. यह सभ्य समाज के सामने गंभीर समस्या है. सोशल मीडिया पर बर्खास्तगी की मांग करना डिजिटल लिंचिंग है. 

रजनी मुर्मू का विरोध पुरुष प्रधान समाज की मानसिकता दर्शाता है 

 कवियत्री और साहित्यकार के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि निर्मला पुतुल मुर्मू की बेबाक राय  जानिए. उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. रजनी मुर्मू का विरोध पुरुष प्रधान समाज की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कमिटी को इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर सोहराय मिलन समारोह में ना पहुंचे. उन्होंने विरोध को गलत करार दिया. 

यह है मामला

दुमका के एसपी कॉलेज परिसर में प्रत्येक वर्ष 8 जनवरी को विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. इस समारोह में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अधीन तमाम कॉलेजों के छात्र छात्रा भाग लेते हैं. राजनीतिक दल के लोग भी इस समारोह में शिरकत करते हैं. परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना के बाद शुरू होता है सोहराय गीत पर नृत्य का कार्यक्रम जो देर शाम तक चलता है. इस वर्ष भी एसपी कॉलेज परिसर में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन हुआ लेकिन 7 जनवरी को ही गोड्डा कॉलेज गोड्डा की एसोसिएट प्रोफेसर रजनी मुर्मू ने एसपी कॉलेज परिसर में आयोजित सोहराय मिलन समारोह को लेकर अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा कि एसपी कॉलेज परिसर में अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाने के बजाय अश्लीलता परोसी जाती है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी लिखा था कि शाम होने के बाद सीनियर छात्र नई आने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं. रजनी मुर्मू के इस पोस्ट पर बवाल मच गया है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है.

रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका