जमशेदपुर - गोविंदपुर पुलिस ने पिछले दिनों हुए सालगाझुरी निवासी मोथो मांझी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।इस मामले में प्रेमिका दुलारी मूर्मू और उसके दूसरे प्रेमी दासो टुडू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इनके पास से मृतक के मोबाईल के अलावा 4मोबाईल फोन, रस्सी जिससे गला घोंटा गया और हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने किया खुलासा

गोविंदपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आरोपी दुलारी मूर्मू का मायका मुसाबनी में है जबकि दासो टुडू गुड़ाबांदा का रहनेवाला है।मोथा की शादी सोमवारी मझिआईन से हुई थी।मोथो दुलारी से प्यार करता था और पत्नी के साथ साथ दुलारी को भी रखना चाहता था। इधर दुलारी आंध्र प्रदेश में काम करने लगी थी जहां उसकी  गुड़ाबांदा के रहनेवाले दासो से मित्रता हुई।दुलारी मोथो के साथ नहीं रहना चाहती थी जिसको लेकर मोथो ने दुलारी और उसके भाई पर साजिश का आरोप लगाते हुए शिकायद दर्ज कराई थी जिसकी जांच शुरू हुई थी।इस बात को लेकर दुलारी बहुत नाराज़ थी।

आंध्र प्रदेश में बनी हत्या की योजना
दासो दुलारी से शादी करना चाहता था और दुलारी मोथो से पीछा छुड़ाना चाहती थी। दुलारी ने दासो को कहा कि वह मोथो को मार दे तो वह उससे शादी कर लेगी।दोनों हत्या की योजना बनाकर आंध्र प्रदेश से लौट आए।13जनवरी को धोखे से मोथो मांझी को खैरबनी बुलाया।मोथो को समझाया गया कि खास पूजा करने पर वह जो चाहता है हो जाएगा।मोथो बातों में आकर वहां आ गया जहां पूजा के बाद उनलोगों ने 

ऐसे की गई हत्या 

उसे शराब पिलाई और हत्या करके शव फेंक दिया।अगले दिन पुलिस को शव मिला।शव के आस पास तंत्र मंत्र की पूजा जैसी सामग्रियां भी मिली।मोथो की पत्नी सोमवारी के बयान पर मामला दर्ज हुआ था।पुलिस ने अनुसंधान कर खुलासा किया।