रांची(RANCHI)बेंगलुरु से लाए गए गिरोह के सरगना अमन श्रीवास्तव के भाई अभिक श्रीवास्तव एवं बहनोई चंद्रप्रकाश राणू तथा आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा से लाए गए सहयोगी फिरोज खान उर्फ साना खान से मिले इनपुट के बाद एटीएस की टीम ने एक बार फिर अमन के चचेरे भाई प्रिंसराज श्रीवास्तव के घर की तलाशी ली.प्रिंसराज श्रीवास्तव का घर रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित किलबर्न कॉलोनी में कौशल्या विल्ला अपार्टमेंट में है.
17 जनवरी को आर्म्स एक्ट में कराई गयी थी प्राथमिकी भी दर्ज
यहां से गत 16 जनवरी को एटीएस की टीम ने प्रिंसराज श्रीवास्तव के अंगरक्षक संजय कर्मकार को अवैध रिवाल्वर एवं छह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था.इस मामले में रांची के डोरंडा थाने में 17 जनवरी को आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी.गुरुवार को छापेमारी में एटीएस को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिसकी समीक्षा अभी की जा रही है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments