टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में कोरोना का रफ्तार पर लगाम सा लगता दिखता है. जहां एक ओर नए केस की संख्या में कमी देखी जा रही है, वहीं लगातार छठे दिन सूबे में नए मरीजों की संख्या से अधिक लोग स्वस्थ हुए. गुरुवार को दस लोगों की कोरोना से मौत हुई.
गुरुवार को झारखंड में कोरोना के 2449 नए मरीज मिले. सुखद यह रहा कि 4283 मरीज स्वस्थ हुए. बता दें कि राज्य में 15 जनवरी के बाद से ही लगातार कोरोना के मामले से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या देखी जा रही है. रांची की बात करें तो गुरुवार को यहां कुल 757 कोरोना के नए मरीज मिले. वहीं 1210 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए. गुरुवार को रांची में कोरोना से एक भी मौत नहीं दर्ज की गई.
उधर देश में कल कोरोना के कुल 344530 नए केस मिले. वहीं 688 व्यक्ति की मौत भी हुई. देश में 272 दिनों बाद करीब साढ़े तीन लाख नए केस आए.
Recent Comments