धनबाद (DHANBAD) : कोयला कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड पर ब्याज की दर में एकबार फिर कटौती की गई है. कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपी एफओ) बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है. अब वित्तीय वर्ष 2021- 2022 में कोयला कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड पर 8.3 प्रतिशत ही ब्याज मिलेगा. देशभर में कुल चार लाख कोयला कर्मचारी हैं, जबकि झारखंड में एक लाख और धनबाद में 30,000 के लगभग कर्मचारी हैं.
ब्याज दर घटाने के प्रस्ताव को बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद अब इसे कोयला मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. कोल इंडिया एवं उसकी अनुषंगी कंपनियों के ढाई लाख रेगुलर कर्मचारियों के साथ- साथ चार लाख कोयला कर्मचारियों को इससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2018 -19 में प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दर 8.6% थी. वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में इसे 8.5% किया गया. अब 2021- 22 के लिए 8. 3% ब्याज दर तय की गई है. कोयला सचिव की अध्यक्षता में हुई बोर्ड मीटिंग में कोल इंडिया के चेयरमैन ,कार्मिक निदेशक सहित अनुषंगी कंपनियों के डायरेक्टर पर्सनल, ट्रेड यूनियनों से बोर्ड के सदस्य शामिल थे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
Recent Comments