रांची (RANCHI) : राज्य का रिकवरी रेट बढ़कर 92.58 प्रतिशत हो गया है.जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 93.69 प्रतिशत है. राज्य का मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत है,जबकि राष्ट्रीय मृत्यु दर 1. 28 प्रतिशत है. राज्य भर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 25,578 हो गयी है.
ईस्ट सिंहभूम के पांच संक्रमितों की गयी जान
गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी रांची से सर्वाधिक 757 नए संक्रमित मिले तो वहीं 1210 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य हुए हैं. दूसरे स्थान पर ईस्ट सिंहभूम जिला में 474 नए संक्रमित मिले तो वहीं 1001 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है. जबकि एक ही दिन 5 संक्रमित की जान चली गयी है. दुमका धनबाद और सिमडेगा जिला में नए सक्रमितों का आंकड़ा शतक पार किया है. जबकि गिरिडीह व कोडरमा में कुल 9 संक्रमित मिले. पाकुड़ जिले से सिर्फ 4 संक्रमित ही मिले हैं. पाकुड़ से 48 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य हुए हैं और कुल 165 एक्टिव संक्रमित हैं. वेस्ट सिंहभूम,1 खूंटी,1 गुमला,1 धनबाद 2,और ईस्ट सिंहभूम में 5 संक्रमित की जान कोरोना संक्रमण की चपेट में चली गयी है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments