रांची (RANCHI) : राज्य में पिछले 24 घंटे में तिलैया में 0.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है. सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस गोड्डा के कृषि विकास केंद्र में दर्ज किया गया है. सिनोप्टिक फीचर में बदलाव के कारण मध्यप्रदेश के भागों में इसका खासा असर देखने को मिल सकता है. झारखण्ड के नार्थ ईस्ट भाग तथा मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गयी है. 21 जनवरी से पश्चिमी विछोभ सक्रिय होने के कारण  उसका असर आने वाले दिनों में झारखण्ड में भी दिखाई देगा.

26 जनवरी से मौसम होगा साफ 

21 जनवरी को उत्तर पश्चिमी तथा मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गयी है. आने वाले एक दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दिखाई दे सकती है. 22 जनवरी को राज्य के उत्तरी तथा मध्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है. 23 जनवरी से राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है. 24 को सभी क्षेत्रों में हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश होगी. 25 जनवरी को भी राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की संभावना जताई गयी है. 26 जनवरी से मौसम साफ़ होने का अनुमान  मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )