जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - पूर्वी सिंहभूम जिला में इन दिनों उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के जंगल से निकले हाथियोंका तांडव जारी है. 45 हाथियों का झुंड पूरे इलाके में भ्रमण कर रहा है. अब इन हाथियों ने कोकपड़ा रेलवे स्टेशन को अपने कब्जे में कर लिया है. 45 हाथी स्टेशन पर जमे हुए हैं. इस कारण स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारी स्टेशन छोड़ फरार हो गए हैं.
सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग
हाथियों का तांडव देख आसपास के लोग परेशान हैं. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है. लेकिन वन विभाग के अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचे हैं. वैसे हाथी स्टेशन पर नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे हैं, लेकिन स्टेशन पर जमा होने के कारण ना कोई यात्री आ रहे हैं और ना ही रेलवे का कोई कर्मचारी स्टेशन पर है. जबकि हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-नई दिल्ली मेन लाइन है. वैसे अब रेलवे स्टेशन इन हाथियों के कब्जे में है. अब देखने वाली बात होगी कब तक हाथी इस स्टेशन पर कब्जा जमाए रहते हैं.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments