रांची (RANCHI) : झारखंड लोक सेवा आयोग, रांची द्वारा आयोजित संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा-2021 दिनांक 28, 29 एवं 30 जनवरी 2022 को आयोजित की गई है. प्रथम पाली में परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से 01:00 बजे अपराह्न एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 02:00 बजे से 05:00 अपराह्न तक विभिन्न 09 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी.
कदाचार मुक्त वातावरण में ली जाएगी परीक्षा
इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची द्वारा परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में यह निषेधाज्ञा दिनांक 28-30 जनवरी 2022 तक प्रत्येक दिन प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 08:00 बजे तक प्रभावी रहेगी.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments