रांची(RANCHI)JSSC ने आगामी परीक्षाओं से सम्बंधित एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी कर दिया है.कैलेंडर में सात अलग अलग नियुक्ति परीक्षाओं की संभावित तिथि और परिणाम जारी करने का संभावित तिथि बताया गया है.कैलेंडर के मुताबिक झारखण्ड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा फ़रवरी महीने के पहले सप्ताह में ली जाएगी.रिजल्ट भी फ़रवरी महीने के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जयेगा.यह परीक्षा CBT के द्वारा ली जाएगी.सामान्य स्नातक योग्यताधारी परीक्षा OMR पर ली जाएगी.इसके रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह में प्रकाशित किये जायेंगे.
OMR बेस्ड होगी यह परीक्षा
मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगितापरीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी.विज्ञापन मार्च महीने के पहले सप्ताह में जारी किया जायेगा.परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में ली जाएगी.और अगस्त के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा.इंटर स्तरीय परीतियोगी परीक्षा का विज्ञापन मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में निकाला जायेगा.जिसकी परीक्षा जून में ली जाएगी.OMR बेस्ड होगी यह परीक्षा.
CBT आधारित होगी यह परीक्षा
तकनिकी और विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन फ़रवरी के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा.CBT बेस्ड यह परीक्षा ली जाएगी.अगस्त के पहले साप्ताह में रिजल्ट प्रकशित किया जायेगा.झारखण्ड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा CBT बेस्ड होगी.अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में परीक्षा ली जाएगी.जुलाई के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोधित कर दिए जायेंगे.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments