दुमका(DUMKA)- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. दुमका को उपराजधानी का दर्जा होने के कारण 26 जनवरी को सीएम पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तोलन करते हैं. इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोरों से चल रही है.

पुलिस लाइन मैदान में मुख्य समारोह होगा जहां सीएम हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर आयोजित परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. परेड में दुमका ही नहीं संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों से कुल 14 टुकड़ियां भाग ले रही हैं. राष्ट्र गान के लिए +2 जिला स्कूल की टीम का चयन किया गया है. पूर्वाभ्यास के दौरान तिरंगे की सलामी से लेकर परेड का निरीक्षण किया गया. जिला प्रशासन गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोर शोर से कर रही है.

रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका