रांची (RANCHI) : नवनियुक्त होमगार्ड अभ्यर्थी के आंदोलन के 42वें दिन शनिवार को नेपाल हाउस रांची में अभ्यर्थियों ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात की. बादल पत्रलेख ने कई दिनों तक अभ्यर्थियों द्वारा इस कड़ाके की ठंड में छोटे से तम्बू में चल रहे आंदोलन के प्रति गहरी पीड़ा जताई. मंत्री ने कहा कि विद्यानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान इस मामले को खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने अभ्यर्थियों के मौजूदगी में रखा था. मुख्यमंत्री ने खुद गृह सचिव राजीव अरुण एक्का को दिशा निर्देश दिए थे. कहा कि मेरा प्रयास है कि 26 जनवरी तक आंदोलन कर रहे नव नियुक्त होमगार्ड अभ्यर्थियों को जीत दिलाने का प्रयास करूंगा.
महिला अभ्यर्थी ने कही ये बात
आंदोलन के नेतृत्वकर्ता आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा आंदोलनकारी गौतम कुमार ने मंत्री से अपील करते हुए कहा कि आंदोलन में बहुत सारी महिला अभ्यर्थी अपने बच्चे के साथ नियुक्ति को लेकर इस कड़ाके की ठंड में करीब डेढ़ माह से डटी हैं. महिला अभ्यर्थी में राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी राखी कुमारी ने अपनी पीड़ा मंत्री के रखी. कहा कि 8 नेशनल कबड्डी खेल का मैंने नेतॄत्व किया है. कई बार झारखंड को पदक भी दिलवाया है. लेकिन एक छोटी सी नौकरी के लिए डेढ़ माह से इतनी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस बात पर मंत्री बादल पत्रलेख ने ने राखी कुमारी को आश्वासन दिया कि मेरा प्रयास होगा कि खेल कोटा से आपको एक सरकारी नौकरी मिल जाए..
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments