रांची (RANCHI) :  22 जनवरी  को राज्य के कई हिस्सों में बादल छा रहे तो कुछ हिस्सों में धूप भी निकली.  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं-कहीं सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखा जा सकता है. अगले दो दिनों के दौरान राज्य के उत्तरी तथा मध्य भाग में पलामू, गढ़वा चतरा, कोडरमा, लातेहार तथा लोहरदगा में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, जबकि दक्षिणी भागों में यानी कि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला खरसावां में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद के 2 दिनों के दौरान यानि कि 23 और 24 जनवरी को राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. साथ ही 26 जनवरी को न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है.

कल यहां ओलावृष्टि की संभावना 

 23 और 24 जनवरी को राज्य भर में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. वहीं 23 जनवरी को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 24 जनवरी को राज्य के उत्तरी पूर्व यानी कि देवघर, धनबाद, गिरिडीह, साहिबगंज में पश्चिम मध्य भाग में कहीं-कहीं स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की  वर्षा हो सकती है. वहीं 25 और 26 जनवरी को मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार 27 और 28 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा.

रांची तथा आसपास के मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने 23 जनवरी की चेतावनी जारी करते हुए कहा है, कि राज्य के उत्तरी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं कहीं ओलावृष्टि हो सकती है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 जनवरी को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे दो या अधिक बार गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना जताई गई है.वहीं 24 जनवरी को बादल छाए रहेंगे तथा उनके साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है. 25 जनवरी को सुबह में  धुंध और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वही 26 जनवरी को सुबह में कोहरे की धुंध और बाद में मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा.