कोडरमा(KODERMA)- सतगावां थाना क्षेत्र के समीप सिहास गांव में हत्या के आरोप में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. बताया जाता है कि पिछले दिनों सिहास गांव के नीतीश कुमार 18 वर्ष गुमशुदा होने का मामला प्रकाश में आया था.
पुलिस प्रशासन पर भी कार्रवाई की मांग
इस संबंध में घरवालों ने पुलिस प्रशासन से कई बार कार्रवाई की गुहार लगाई है. लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाने के कारण 10 दिन पूर्व अचानक शनिवार की संध्या एक कुएं में शव मिलने से ग्रामीण दहशत में हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस मुर्दाबाद , दोषी पर कार्रवाई हो के नारे लगाए गए.ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही से हुई हत्या को लेकर पुलिस पर भी कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर सतगावां पुलिस नहीं पहुंची हैं.
रिपोर्ट:विकास पांडेय, सतगावां (कोडरमा)
Recent Comments