रांची(RANCHI): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने रविवार को हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया. दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आईएएस अधिकारियों के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति संबंधी केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर विरोध दर्ज कराना सही नहीं हैं.उन्होंने  पत्र लिखने पर कहा कि मुख्यमंत्री चंद अधिकारियों के इशारे पर निर्णय ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रशासन एवम प्रशासनिक सेवाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं . संघ लोक सेवा आयोग जो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नियुक्ति करता है.  वह केंद्र सरकार के अधीन है.  चयन के बाद अधिकारियों की सेवाएं विभिन्न राज्यों के लिए दी जाती है.  इसलिये केंद्र सरकार का यह अधिकार होना ही चाहिये कि वह आवश्यकतानुसार जब चाहे ,जहां चाहे उनकी सेवा ले सके. उन्होंने कहा कि इसमें राज्य सरकार को कोई ऐतराज होना ही नही चाहिए.

किसानों को आत्महत्या के लिए बाध्य कर रही है सरकार

उन्होंने कहा कि सरकार के नीति के वजह से किसान आत्म हत्या कर रहे हैं. उन्होंने किसानों से अपील किया की आत्म हत्या मत कीजिए सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़िए. उन्होंने कहा किसान मेहनत कर अपनी फसल उगाते हैं, लेकिन राज्य सरकार उनके फसल को न खरीदकर उन्हें मुसीबत में डाल रही हैं .कोरोना काल मे भी अपने खून पसीना एक कर के भरपूर धान का उत्पादन किया. मगर समय पर धान की खरीदारी नहीं होने से किसानों में नाराजगी हैं. प्रकाश ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार कॉल सेंटर के माध्यम से समस्या के समाधान का ढिंढोरा पिट रही दूसरी तरफ किसानों का कोई सुनने वाला नही हैं.उन्होंने कहा कि यह सरकार अब किसान विरोधी ही नही किसानों की हत्यारी सरकार भी बन चुकी हैं.