फिर बोतल से निकला कोल्हान स्टेट का जिन, स्टेट के नाम पर हो रही थी बहाली, प्रति form वसूले जा रहे थे पैसे, कार्रवाई पर भड़के ग्रामीण, पुलिस पर हमला, 7जवान घायल, पुलिस ने बरसाई लाठियां, छोड़े आंसू गैस

चाईबासा - कोल्हान गवर्नमेंट स्टेट के नाम पर कथित तौर पर 40-50 युवाओं की भर्ती की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने चार लोगों को हिरासत में लिया और मुफस्सिल थाने ले आई।इसके विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने चाईबासा मुफस्सिल थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर हमला कर दियि।हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़े।ग्रामीणों ने घंटो एन एच 75पर उग्र प्रदर्शन किया।

दरअसल प्रशासन को जानकारी मिली कि चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लादुरा गांव में अलग कोल्हान गवर्नमेंट स्टेट के नाम पर 40-50युवाओं की कथित तौर पर बहाली की जा रही है।एसडीओ, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में पहुंची टीम ने इस संदर्भ में चार लोगों को पकड़ा और मुफस्सिल थाने ले आए।पता चला कि बहाली को लेकर विज्ञापन निकाला गया था और प्रति form युवाओं से पैसे लिए जा रहे थे।इधर ग्रामीण चार लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ मुफस्सिल थाने पहुंचे और घेराव कर दिया।ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया।पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस छोड़े।वहीं इस झड़प में 7जवान घायल हो ग ए जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।उधर एक जवान को तीर लगा है जिसे टीएमएच , जमशेदपुर लाया गया है।

फिर  बोतल से निकला अलग कोल्हान का जिन, अलग देश की हुई थी मांग,कुछ साल पहले देशद्रोह के आरोप पर हुई थी कार्रवाई

रघुवर दास के कार्यकाल के समय रामो बिरूआ नाम के एक शख्स ने अलग कोल्हान देश की मांग करते हुए खुद को कोल्हान का राष्ट्रपति घोषित किया था।बाद में उसे जेल भेज दिया गया था।जेल में ही रामो की मौत हो ग ई थी। वहीं उसका सहयोगी आनंद चातार भी जेल गया था जो बाद में जमानत पर बाहर आया।जानकारी के अनुसार आनंद चातार एक नियुक्ति पत्र बांट रहा था जिसमें चालीस साल के लिए नियुक्ति दिखाई जा रही थी।

 

हालात कंट्रोल के लिए फोर्स तैनात

हालात कंट्रोल के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।वहीं वज्र वाहन से निगरानी जारी है