टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन ने सात फ्लाइट रद्द कर दी है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने यह निर्णय रांची के बदले मिजाज की वजह से लिया है. बता दें कि रांची में 23 जनवरी की शाम से घना कोहरा छाया है और विजिबिलिटी जीरो हो गई है.
रद्द होने वाली फ्लाइट्स में ये शामिल
रद्द होने वाली फ्लाइट में गो एयर, एयर एशिया और इंडिगो की दो-दो फ्लाइट शामिल हैं. ये सभी फ्लाइट बंगलुरु और दिल्ली के लिए थीं. वहीं बंगलुरु, दिल्ली व कोलकाता से आने वाली फ्लाइट का रुट डायवर्ट कर दिया गया. गो एयर, इंडिगो, एयर एशिया और एलायंस एयर के विमानों को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई.
विजिबिलिटी जीरो
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम जब कोहरे की शुरुआत हुई, तब विजिबिलिटी चार किलोमीटर तक थी. देर शाम होते-होते यह शून्य में तब्दील हो गई. आलम यह था कि डेढ़ किलोमीटर तक के रनवे पर लगीं लाइट्स भी पायलटों को नजर नहीं आ रही थीं. इसी लिए देर शाम के सभी विमान को कैंसिल कर दिया गया.

Recent Comments