रांची (RANCHI) :  25 जनवरी से मौसम सामान्य होने लगेगा. मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी को आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा, फिर भी कई इलाकों में कोहरे और धुंध की स्थिति बनी रहेगी.

यहां होगी बारिश, यहां होगा गहरा कोहरा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 जनवरी को राज्य के उत्तर पूर्वी क्षेत्र देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज में तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. वहीं अगले तीन-चार दिन न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. 25 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध देखा जा सकता है. राज्य के उत्तर पूर्वी भाग देवघर, धनबाद, गिरिडीह,गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज में कहीं-कहीं हल्की वर्षा देखी जा सकती है. 26, 27, 28 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा. 29 जून और बाद में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 24 जनवरी को राज्य के उत्तरी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं घना कोहरा देखा जा सकता है. 24 जनवरी को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. 

अगले कुछ दिनों का यह पूर्वानुमान

25 जनवरी को आंशिक बादल छाए रहेंगे.अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. 26 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस  होने की संभावना है. 27 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा, अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस होने का पूर्वानुमान है. 28 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आसमान मुख्य द्वार पर साफ रहेगा, अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा.