रांची(RANCHI): हाई कोर्ट ने JPSC मुख्य परीक्षा में रोक लगाने की याचिका पर आज सुनवाई की गई. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में पीटी परीक्षा में आरक्षण के बिन्दु पर सुनवाई हुई. जिसमे jpsc ने मुख्य परीक्षा को दो सप्ताह के लिए स्थगित करते हुए जवाब पेश करने के लिए समय लिया है. इस केस की अगली सुनवाई 15 फरवरी तय की है.
JPSC मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से होने वाली थी जिसकी पूरी तैयारी आयोग द्वारा कर लिया गया था. लेकिन पीटी परीक्षा होने के बाद से ही JPSC अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे थे. आंदोलन कर रहे छात्र छात्राओं का आरोप हैं कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है.
Recent Comments