रांची(RANCHI) उत्तरप्रदेश में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान जारी है.कांग्रेस के कद्दावर नेता आर पी एन सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया है.उनके बीजेपी ज्वाइन करते ही बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने ट्वीट कर टिपण्णी की है.उन्होंने कहा है कि" पिछले एक साल से ज्यादा से बीजेपी के साथ सांठगांठ कर RPN सिंह जी झारखण्ड की कांग्रेस -JMM सरकार को अपदस्थ कराने की कोशिश कर रहे थे.पार्टी नेतृत्व को लगातार इस बात से आगाह किया गया था.आरपीएन सिंह के जाने से झारखण्ड का हर सच्चा कांग्रेसी खुश है."
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments