रांची(RANCHI): JPSC  मुख्य परीक्षा 15 फरवरी तक स्थगित होने पर JPSC अभ्यर्थियों ने रंग अबीर लगाकर खुशी मनाते देखे गए. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि JPSC एक एक कर अपनी त्रुटि को स्वीकार का रही है. उन्होंने कहा कि JPSC अध्यक्ष अमिताभ चौधरी बोल रहे थे कि कुछ गलती नहीं हुई है.लेकिन छात्र-छात्राओं के आंदोलन का नतीजा है कि आज JPSC को परीक्षा स्थगित करना पड़ा है,हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.सरकार को पूरी परीक्षा रद्द करनी पड़ेगी.
 
छात्र नेता सफी इमाम ने कहा कि  डूबते को तिनके का सहारा होता है.परीक्षा 28 को होनी थी मगर अब स्थगित होने के बाद हमें अपनी रणनीति बनाने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के हित में आंदोलन जारी रहेगा.उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को होने वाला आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.  
Jpsc ने रिजल्ट में त्रुटि होने की जानकारी कोर्ट को दिया है.और परीक्षा को 15 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. jpsc के द्वारा रिजल्ट सुधार कर दोबारा जारी किया जाएगा.

रिपोर्ट:समीर हुसैन, रांची