रांची(RANCHI) डॉक्टरों की एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर कई मुद्दों पर अपनी मांगों को रखा है.बता दें कि चंदवा लातेहार में पदस्थापित महिला डॉक्टर चिकित्सक डॉक्टर ने लीना कुमारी को कुछ असामाजिक तत्वों ने 12 जनवरी को अगवा कर उन्हें रामगढ़ लेकर चले गए थे.चिकित्सक के द्वारा काफी मिन्नत के बाद ढाई लाख रुपए फिरौती के तौर पर लेने के बाद छोड़ा है. इस संदर्भ में चंदवा थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गृह सचिव अरुण कुमार एक्का से बात कर त्वरित कार्रवाई हेतु आदेश दिया है.
COVID -19 शहीद चिकित्सकों के लाभुक परिवारों को आर्थिक सहायता हेतु ध्यानाकर्षण कराया
चिकित्सक प्रतिनिधि मंडल द्वारा C .E .A के विसंगतियों के संबंध में यह मांग रखा गया कि हरियाणा सरकार द्वारा 50 बेड तक के अस्पतालों को दिए जाने वाले छूट झारखंड में भी लागू हो.इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया एवं एक उच्च स्तरीय कमेटी के गठन के लिए सहमति जताई जिसमें एवं झासा के सदस्य भी कमेटी का हिस्सा होंगे, उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री का RTPCR एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट के मूल्य निर्धारण के तरफ ध्यानाकर्षण किया गया.जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने मूल्यों के संशोधन का आश्वासन भी दिया है. स्वास्थ्य मंत्री से COVID -19 शहीद चिकित्सकों के लाभुक परिवारों को आर्थिक सहायता हेतु ध्यान आकर्षित किया गया.जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने यह आश्वासन दिया कि अगर सभी कागजात सही प्राप्त होंगे तो जरूर सरकारी आर्थिक मदद मिलेगी सरकार इसके लिए कटिबद्ध है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी ( रांची ब्यूरो
Recent Comments