रांची (RANCHI) : गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल रमेश बैस ने मोराहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया और परेड निरीक्षण कर सलामी ली. इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों और सेनानियों के स्मरण का भी दिन है. उन्होंने कहा कि हमारा लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जो हमें मौलिक अधिकार प्रदान करता है.
कोरोना काल में सरकार की पहल
राज्यपाल ने अपने संबोधन सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दो वर्ष में जन कल्याणकारी योजनाओं पर काम किया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि दो वर्ष में सरकार ने 5 लाख 50 हजार से अधिक आवास योजना का लाभ गरीब लोगों को मिला है. राज्यपाल ने कहा कि फूलो झानो योजना के तहत हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओं को सशक्त बनाया . पत्रकार बीमा योजना की शुरुआत की गयी जिससे पत्रकार को पांच लाख का मेडिकल क्लेम मिल सकेगा. ग्रामीण क्षेत्रो में सुध पेयजल के लिए जल जीवन मिशन पर काम चल रहा है. अपने संबोधन में कोरोना के दौरान राज्य सरकार के कार्यों की चर्चा की. कहा कि लॉक डाउन के दरमियान बाहर फंसे लोगों को झारखंड लाने में झारखंड सरकार सबसे अव्वल रही. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के रोजगार के लिए काम कर रही है. जल्द ही कई नियुक्ति निकाल कर रिक्त पदों को भरा जाएगा.
ये हुए सम्मानित
इस मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी और जवान को सम्मानित भी किया गया. गिरिडीह में एक साथ 15 उग्रवादियों को पकड़ने के लिए वर्तमान एएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इनके अलावा छतरपुर पलामू एसडीपीओ शंभू सिंह समेत कई जवान को मेडल और प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट परेड के लिए सेना मेजर अंकुश चौधरी और 2nd कमांड कर रहें सन्नी कुमार को सम्मानित किया गया.
रिपोर्ट : समीर हुसैन,रांची
Recent Comments