रांची (RANCHI) : 26जनवरी को राज्य भर में सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा और धुंध देखा गया. वहीं राज्य के उत्तर पूर्वी गोड्डा दुमका पाकुड़ तथा साहिबगंज तथा दक्षिण पूर्वी पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला खरसावां के भागों में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. वहीं राज्य के उत्तरी तथा मध्य भागों में अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी. जबकि दक्षिणी भागों में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.
छाए रहेंगे आंशिक बादल
मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा. राज्य में कहीं-कहीं सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध देखा जा सकता है. बाद में आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा. 28 और 29 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा. मौसम विभाग के द्वारा कि गए पूर्वानुमान के मुताबिक 26 जनवरी को राजधानी रांची समेत क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 27 जनवरी को सुबह में कोहरा और धुंध के बाद में आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 28 और 29 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जाएगी. 30 जनवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस होगा.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments