रांची (RANCHI ) :  राज्य में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 13 जनवरी से 26 जनवरी के बीच 105 संक्रमितों की जान कोरोना की चपेट में चली गई है. मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 9 संक्रमित की जान चली गई है. 13 दिनों में 105 संक्रमितों  का मौत एक बड़ा आंकड़ा है. राज्य में मंगलवार को कुल 1490 नए एक्टिव मामले मिले, जिसमें राजधानी से 249 संक्रमित मिले हैं. 202 दुमका जिले से, 179, सिमडेगा जिले से 303, सबसे कम संक्रमित पाकुड़  जिले से मिले. उनकी संख्या 6 है. वहीं 8 रामगढ़ जिले से संक्रमित मिले हैं. 9 संक्रमित सरायकेला, खूंटी, व जामताड़ा जिले से मिले हैं. वहीं लातेहार और लोहरदगा जिले से 11 संक्रमित मिले हैं.

 झारखण्ड का रिकवरी रेट हुआ  95.01%

शतक पार करने वालों में चार जिला ही रहा जिसमें दुमका ईस्ट सिंहभूम, सिमडेगा और रांची है. बाकी सभी जिलों में अर्ध शतक और 100 से कम संक्रमित मिले हैं. वहीं मंगलवार को 1249 संक्रमित राजधानी रांची में कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. उसके बाद हजारीबाग जिले से 334 से ईस्ट सिंहभूम जिले से 380, बोकारो जिले से 100, चतरा जिले से 100, सिमडेगा जिले से 264 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. सबसे अधिक एक्टिव संक्रमित 8,170  राजधानी रांची में हैं. ईस्ट सिंहभूम  में एक्टिव संक्रमित  2,648 हैं. सबसे कम संख्या जामताड़ा जिला में 57 गिरिडीह जिले में 79 हैं. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 15,825 है. राज्य का रिकवरी  रेट 95.01 प्रतिशत है. जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 93.15% है. राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.23% है. राज्य का मृत्यु दर 1.24% है. अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में कुल 5,272 संक्रमित की मौत हुई है.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )