रांची(RANCHI) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अभाविप प्रदेश कार्यालय पर झण्डोत्तोलन  किया गया.लोअर चुटिया से लेकर बहुबाजार चौक तक एक भव्य 51 मीटर लम्बा तिरंगा यात्रा निकाला.कोविड गाइडलाइन  का पालन करते हुए तिरंगा यात्रा में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय,वंदे मातरम,कश्मीर से कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी जैसे अनेक राष्ट्रहित राष्ट्रहित में नारे लगाए.

देश के महानायको के सम्मान में निकला गया 51 मीटर का तिरंगा 

तिरंगा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन के अनुसार प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया.जिस प्रकार सेनाओं के बहादुर जवान, कठोरतम परिस्थितियों में, देश की सीमाओं की सुरक्षा करते रहे हैं. लद्दाख में स्थित, सियाचिन व गलवान घाटी में,माइनस 50 से 60 डिग्री सेन्टीग्रेड तापमान में, सब कुछ जमा देने वाली सर्दी से लेकर, जैसलमर में, 50 डिग्री से ऊपर के तापमान में, झुलसा देने वाली गर्मी में - धरती, आकाश और विशाल तटीय क्षेत्रों में,हमारे सेनानी भारत की सुरक्षा का दायित्व हर पल निभाते हैं. हमारे सैनिकों की बहादुरी, देशप्रेम और बलिदान पर हम सभी देशवासियों को गर्व है. यह 51 मीटर लम्बी तिरंगा यात्रा उन सभी शहीद वीरों एवं हमारे देश के महानायको को याद कर उनके सम्मान में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया.
देश हित में आयोजन  विद्यार्थी परिषद करते आई है 

लोवर चुटिया से बहु बाजार चौक तक निकाली गई तिरंगा यात्रा 

जिला प्रमुख प्रो आनंद ठाकुर ने कहा कि ये तिरंगा यात्रा पूरे 101 मीटर का है.यह यात्रा लोवर चुटिया से निकल कर बहु बाजार चौक तक निकाली गई.तिरंगा यात्रा में कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत किया और साथ ही जिस रास्ते से निकल रहा है,स्थानीय लोगों ने भी इस यात्रा में सहयोग  किया और इस तरह का देश हित में आयोजन  विद्यार्थी परिषद करते आई है और हमेशा करते रहेगी.मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोमा तिर्की जिला संयोजक प्रेम प्रतिक बमबारी महानगर मंत्री पल्लवी गाड़ी , शुभम पुरोहित, नीरज, मुन्ना यादव, गुड्डू राय, विद्यानंद, नंदराज, प्रणव, ऑसिन वर्मा, रितेश, शिवम, रिमझिम,एवम सकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )