गिरिडीह (GIRIDIH) - राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़ने और नया राशन कार्ड बनवाने की कई व्यवस्था की गई है लेकिन व्यवस्था अंतर्गत काम करने वाले अधिकारियों की उदासीनता ही जनता को परेशान करती है. इसकी बानगी बगोदर प्रखंड के चौधरीबांध पंचायत की कोडाडीह गांव की एक गरीब परिवार से संबंध रखने वाली महिला के साथ देखने को मिला.  दरअसल कोडाडीह गांव की पम्मी देवी पति सुरेंद्र यादव ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने को लेकर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय बगोदर में सरकार द्वारा आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन दिया लेकिन परिणाम सिफर रहा.

जामा विधायक सीता सोरेन का ट्वीट ने लाया रंग

मामले से परेशान होकर जामा विधायक सीता सोरेन को पम्मी देवी ने ट्वीट कर अपनी समस्या रखते हुए राशन कार्ड में नाम जोड़ने की अपील की.  सीता सोरेन ने अविलंब पम्मी देवी द्वारा भेजे गए ट्वीट को गिरिडीह उपायुक्त को रिट्वीट किया. गिरिडीह उपायुक्त ने जामा विधायक द्वारा भेजे गए ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए 12 घंटे के अंतर कार्रवाई करते हुए पम्मी देवी का नाम राशन कार्ड में जोड़ने का काम किया. इस संबंध में आवेदन का पम्मी देवी और उनके पति सुरेंद्र यादव ने जामा विधायक के साथ-साथ गिरिडीह उपायुक्त को धन्यवाद दिया है.

रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह