धनबाद(DHANBAD)- झारखंड के पुरोधा स्व. विनोद बिहारी महतो के घर संपत्ति विवाद चरम पर पहुंच गया है. मामला कोर्ट- कचहरी होते हुए थाने तक पहुंचा है. लगातार झगड़ा और मारपीट होने की सूचनाएं मिल रही हैं. आरोप -प्रत्यारोप का दौर जारी है. आज शनिवार को विनोद बाबू के बेटे पूर्व सांसद राजकिशोर महतो की बहू विनीता सिंह अपने बेटे के साथ चिल्लाते हुए थाना पहुंची कि उसे और बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया गया है. उनका घर तोड़ा जा रहा है. थाने में वह लगातार पुलिस वालों से खुद को और घर बचाने की गुहार कर रही थी.
आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला हुआ तेज
बाद में धनबाद थाने की पुलिस उनके घर पहुंची, इसके पहले उनका इलाज कराया. विनीता सिंह का आरोप था कि विनोद बाबू की बहू शोभा महतो ने यह सब बलियापुर से अपने लोगों को बुलाकर कराया है. जबकि शोभा महतो का कहना है कि कल रात को ही वह अपने को असुरक्षित महसूस करते हुए अपने ननद के घर चली गई. आज सुबह आई तो घर में नहीं घुसने दिया गया. सीढ़ी तोड़ दिया गया है, वह पीछे से घर में प्रवेश की. मारपीट करने की घटना से शोभा महतो ने साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वे एक टीचर हैं. कानून को हाथ में लेने की सोच भी नहीं सकती है. मीडिया को यह भी बताया कि विनीता सिंह खुद उनलोगों को प्रताड़ित कर रहीं हैं और लोहे पर माथा पटक कर झूठी शिकायत कर रही हैं. अब दोनों में कौन सही बोल रहा है और कौन गलत ये तो पुलिस जांच से ही साफ़ होगी.
रिपोर्ट :अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
Recent Comments