रांची(RANCHI)मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ एवं आसपास के क्षेत्रों में हुए अतिक्रमण में समाहित अतिक्रमित भूमि की आज को मापी की गयी. बड़गाईं के अंचल अधिकारी के देखरेख में मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ एवं आसपास के क्षेत्र में भूमि की मापी की गई.

सीओ की देखरेख में संबंधित क्षेत्र की मापी 

जनजातीय शोध संस्थान भवन मोरहाबादी से लेकर मिलन पैलेस तक अतिक्रमित भूमि का नक्शा एवं भूमि के विवरण के साथ जिला प्रशासन की टीम ने जमीन मापी की गयी. बड़गाईं के अंचल अधिकारी मनोज कुमार की देखरेख में संबंधित क्षेत्र की मापी की गयी,जबकि शहर अंचल के क्षेत्र में अंचल कार्यालय की टीम ने मापी की इस दौरान दोनों अंचल के अंचल निरीक्षक और कर्मी भी उपस्थित थे.

48 घंटे के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश

अंचलाधिकारी शहर एवं बड़गाईं को अतिक्रमित भूमि की मापी करते हुए नक्शा एवं भूमि के विवरण के साथ 48 घंटे के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश अपर समाहर्ता,रांची द्वारा दिया गया है.

दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी-कार्रवाई सुनिश्चित हो 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं हर हाल में अपराध रोकने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया था.उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनसे सख्ती से निपटने का कार्य करने का निर्देश दिया था.राज्य में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस संवेदनशील और तत्पर रहने की आवश्यकता है.मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की अहम जिम्मेदारी है.अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के सख्त होने से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की गति बढ़ेगी तथा योजनाओं का वास्तविक लाभ लोगों को मिल सकेगा.मुख्यमंत्री ने रांची के मोरहाबादी मैदान में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना को लेकर चिंता जताई.मुख्यमंत्री ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मोरहाबादी घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए जाए.दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी-कार्रवाई सुनिश्चित हो.

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)