रांची(RANCHI): जिला परिवहन पदाधिकारी  प्रवीण कुमार प्रकाश द्वारा ओरमांझी क्षेत्र में   विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया.जिसमे 138 वाहनों की जांच की गई,जांच के दौरान 21 गाड़ियों से दो लाख 18 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.वहीं तीन वाहन को जब्त भी किया गया है.

अभियान के दौरान ओवरलोडिंग में चलने वाली हाईवा, बड़ी/कमर्शियल गाड़ियां जो बिना टैक्स की राशि चुकाए गतिविधियां कर रही हैं, उनकी जांच की गई.
 
जांच अभियान के दौरान 21 वाहनों से 2 लाख 18 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूला गया. जबकि तीन वाहनों को जब्त भी किया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने सभी वाहन मालिकों से आग्रह है किया है कि वाहन के सभी कागजात वैध और दुरुस्त रखें.साथ ही उन्होंने कहा कि समय पर टैक्स की राशि चुकाएं नहीं तो नियमानुसार गाडियों को जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी.

ज़िला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने कहा कि आगे भी इस तरह का जांच अभियान चलाया जाएगा.

रिपोर्ट:समिर हुसैन, रांची