रांची (RANCHI) -  बुधवार को छठी जेपीएससी नियुक्ती मामले में सुनवाई हुई.सुनवाई हाइकोर्ट के डबल बेंच में की गई.THE NEWS POST से माधिवक्ता राजीव रंजन ने ख़ास बातचीत में उन्होने कहा की क्वालीफाइंग मार्क्स को जोड़ा गया था.एकल पीठ के आदेश के अनुसार जेपीएससी रिवाइज्ड्ड मेरिट लिस्ट  निकालेगा.जेपीएससी एक स्वायत बॉडी है.वह अपना फ़ैसला लेगी. आगे की प्रक्रिया नई मेरिट लिस्ट के बाद  हीं जेपीएससी निर्णय लगी. कुछ लोगों पर हीं इसका असर होगा.कुछ लोग नौकरी से बाहर भी जा सकते हैं,कुछ नए लोग शामिल भी होगें.

क्या है मामला

छठी जेपीएससी नियुक्ति मामले में बुधवार को हाईकोर्ट के डबल बेंच में सुनवाई की गई. एकल पीठ के आदेश को बरकरार रखते हुए  कोर्ट ने JPSC  रिजल्ट को खारिज कर दिया है.  कोर्ट का यह निर्णय 326 सफल अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ा आघात है. गौरतलब है कि जेपीएससी के द्वारा इन सफल 326 लोगों की नियुक्ति  भी कर दी गई है. वर्तमान में ये 326 लोग झारखंड के अलग अलग जिलों में सेवारत हैं.


रिर्पोट : रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो)