रांची ‌- झारखंड हाईकोर्ट ने कई न्यायिक अधिकारियों को जिला जज संवर्ग में प्रोन्नति देते हुए पदस्थापित किया है।अनेक अधिकारियों का तबादला भी किया है।


हाईकोर्ट की अधिसूचना के अनुसार  राधा कृष्ण को रामगढ़ का जिला जज,रामा कांत मिश्रा को AJC रांची,अजित कुमार सिंह को सरायकेला का जिला एवं सत्र न्यायाधीश,संजय कुमार सिंह -1 को जमशेदपुर का जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह कामर्शियल कोर्ट का प्रिजाइडिंग अफसर,अनुज कुमार-1 को देवघर का जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, राजीव आनंद को धनबाद का जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह प्रिजाइडिंग कामर्शियल कोर्ट का अफसर, सुभाष को गुमला को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश,सैयद सलीम फातमी को रामगढ़ का जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश,अमितेश लाल हो साहिबगंज का जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश,रवि रंजन को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का प्रधान सचिव और अरविंद कुमार -1 को गिरिडीह को अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बनाया गया ।

इसके अलावा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार में सेवा दे रहे न्यायिक अधिकारियों की सेवा वापस लेते हुए पदस्थापित किया है।