रांची (RANCHI) : माओवादियों के खात्मे को लेकर झारखंड पुलिस ने कमर कस ली है. पेशरार के जंगलों में लगातार 12 दिन चलाए गए अभियान के बाद जंगल छोड़ भागने वाले उग्रवादियों का पुलिस ने पोस्टर जारी किया है. पोस्टर लातेहार और लोहरदगा जिले के विभिन्न गांव में पुलिस ने चिपकाया है. मुठभेड़ के दौरान जंगल छोड़ भागने वाले 15 लाख का इनामी रविंद्र गंझू सहित नक्सली हथियार छोड़ सिविल ड्रेस में भाग गए थे. जिसके बाद पुलिस ने 17 बड़े माओवादियों का  पोस्टर जारी किया है. और सूचना देने वालों का परिचय गुप्त रखने की बात लिखी है.

बता दें कि पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में पुलिस का झारखंड के इतिहास का सबसे बड़ा उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें दस बार उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ भी हुई. एक उग्रवादी को मार गिराया, वहीं नौ को गिरफ्तार भी किया गया. उग्रवादियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गोली ,वर्दी ,रसीद समेत कई समान बरामद किया था.

इन माओवादियों का जारी किया पोस्टर

  • 15 लाख इनामी रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू.
  • 15 लाख इनामी रिजनल कमांडर अमन गंझू
  • 10 लाख इनामी जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू
  • 10 लाख इनामी जोनल कमांडर नीरज सिंह खेरवार.
  • 05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर शीतल मोची.
  • 05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर अघनु गंझू
  • 05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर बालक गंझू
  • 05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर प्रदीप खेरवार
  • 05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर संतु भुइयां
  • 05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर चंद्रभान पाहन
  • 05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर रंथू उरांव
  • 02 लाख इनामी एरिया कमांडर काजेश गंझू.
  • 02 लाख इनामी एरिया कमांडर राजू भुइयां
  • 02 लाख इनामी एरिया कमांडर अनिल तुरी
  • 01 लाख इनामी जतरु खेरवार
  • 01 लाख इनामी सुरजनाथ खेरवार
  • 01 लाख इनामी राजा हेमंत असुर