रांची (RANCHI) : चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव ने हाई कोर्ट में अपील दायर कर सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. साथ ही जमानत की मांग भी की है. गुरुवार को लालू प्रसाद यादव के वकील ने हाई कोर्ट मे अपील दायर की है. बता दें कि डोरंडा कोषागार से निकासी मामले में 15 फरवरी को सीबीआई ने लालू समेत 75 लोगों को दोषी करार दिया था. वहीं लालू यादव को 21 फरवरी को पांच साल की सजा और 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. लालू यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.
चारा घोटाला मामला : लालू यादव ने हाई कोर्ट में अपील दायर की

Recent Comments