रांची (RANCHI) : बूटी मोड़ स्थित डूमरदगा बालगृह इन दिनों काफी चर्चाओं में है. गुरुवार को एक बाल कैदी ने दूसरी बार आत्महत्या का प्रयास किया है.  बालगृह और जेल प्रशासन ने उसे रिम्स में भर्ती कराया है. यहां उसका इलाज किया जा रहा है.

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि बालगृह में बाल बंदी अरमान अंसारी ने दूसरी बार आत्महत्या का प्रयास किया. कुछ दिन पहले भी बाल गृह में रखे फ़िनाइल को पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था. इसके बाद तुरंत जेल प्रशासन और बाल गृह के लोगों ने उसे रिम्स पहुंचाया. बुधवार को ही बाल बंदी अरमान का रिम्स में इलाज करने के बाद बाल गृह में शिफ्ट किया गया था. जिसके बाद फिर गुरुवार को दोबारा से उसने फ़िनाइल पी ली. इस मामले को लेकर बाल बंदी के परिजनों ने बालगृह प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रिम्स पहुंचे परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि जेल में सुरक्षा का कोई इंतेजाम नहीं है.